बांसवाड़ा : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री जयदीप पाटीदार ने बताया कि संगठन के द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिन चौबीसा के मार्गदर्शन में तथा जिला अध्यक्ष दिनेश मईड़ा की अध्यक्षता में संघ की जिला बैठक दिनांक 03 अगस्त 2025, रविवार को आयोजन कि जा रही है।बैठक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभा कक्ष रातीतलाई में प्रातः 11 बजे आहूत की गई है। बैठक में उपशाखा चुनाव हेतु तिथि निर्धारण,श्रद्धेय जयदेव जी पाठक जयंती समापन समा mradulpurohit@gmail.com रोह (17 अगस्त, उदयपुर ) की रूपरेखा, सदस्यता अभियान की प्रगति एवं समीक्षा,आगामी जिला सम्मेलन पर विचार-विमर्श,शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा और अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति अनुसार चर्चा की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी जनक भट्ट ने बताया कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य, सभी उपशाखा अध्यक्ष, मंत्री (महिला एवं पुरुष), कोषाध्यक्ष और संगठन के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति अपेक्षित है।इस शैक्षणिक सत्र में राजस्थान शिक्षक संघ बांसवाड़ा की सदस्यता 8 हजार से ऊपर होने पर सरदार सिंह कटारा, प्रवीण माली,वज़ीर खान पठान,कमल सिंह सोलंकी,जयेश उपाध्याय, कमल पाठक,रितेष ठाकुर, शंकरलाल भगोरा,कलसिंह मछार,अशोक मईड़ा,परमेश्वर पाटीदार और दिलीप पंवार ने हर्ष व्यक्त किया।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) बांसवाड़ा जिला बैठक रविवार को
