राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की योजनाओं की जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम
उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड उदयपुर के सहयोग से राहडा फाउंडेशन की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के ज़रूरतमंद एवं वंचित वर्गों को विभाग की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाएं प्रदान करता है, जिनका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजनों को स्वरोजगार और व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है। ये योजनाएं मुख्य रूप से ऋण प्रदान करने पर केंद्रित हैं, जो विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में विभाग की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहित माखिजा व बापू लाल मीणा सूचना सहायक तथा संतोष सेन उपस्थित रहे। उन्होंने स्वरोजगार, उद्यमिता विकास, प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि अपना व्यवसाय चालू करने के लिए बहुत कम ब्याज दर पर ऋण ले सकते हैं। राहड़ा फाउंडेशन की ओर से संस्थापक अर्चना सिंह चारण एवं सहयोगी मधुबाला पूबिया कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने विभागीय प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार की जनकल्याणकारी पहलों में सतत सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संयोजन रेखा पुरोहित ने किया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कला एवं संस्कृति संकाय प्रमुख डॉ. डॉली मोगरा ने युवाओं को शिक्षा, संस्कृति और आत्मनिर्भरता से जोड़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तुलसी एवं अन्य औषधीय पौधों का वितरण किया गया। राहड़ा फाउंडेशन ने इस पहल के लिए अनुजा निगम प्राइवेट लिमिटेड तथा विकास सहकारी निगम लिमिटेड, उदयपुर के अधिकारियों का आभार जताया।
राहड़ा फाउंडेशन की पहल: अजा जजा, ओबीसी व सफाईकर्मियों को दी स्वरोजगार और ऋण योजनाओं की जानकारी
