67ं वीं सलूम्बर जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि.पारेई रहा विजेता

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराकला में आयोजित 67 वीं सलूम्बर जिला स्तरीय वॉलीबॉल अन्डर-17 छात्र प्रतियोगिता में सराड़ा का रा.उ.मा.वि. पारेई विजेता रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति त्रिवेदी एवं शारीरिक शिक्षक जहीर मोहम्मद ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्र हितेश कुमार,जितेन्द्र कुमार मीणा,कैलाश कालबेलिया का 17 वर्ष में लोकेश कुमार मीणा का, 19 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तर के लिये चयन हुआ।
ये छात्र 19 सितम्बर को बनेड़ा स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!