पंजाब के राज्यपाल ने ली अधिकारियों कीबैठक

उदयपुर, 11 अगस्त। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उदयपुर के विकास को लेकर विभिन्न विषययों पर चर्चा की गई।
श्री कटारिया में शहर सहित जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सामाजिक-सांस्कृतिक उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!