16 प्रकरणों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को दिलाई राहत

उदयपुर, 19 जुलाई। राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जयपुर से सर्किट बैंच उदयपुर के समक्ष सुनवाई के लिए कुल 134 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 16 प्रकरणों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई।
आयोग के राज्य स्तरीय सदस्य शैलेन्द्र भट्ट ने बताया कि एक प्रकरण में परिवादी राजू खां पिता बशीर खां निवासी निम्बाहेड़ा, चितौडगढ़ द्वारा नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी लि. के विरूद्ध अपील की गई थी। इसमें उन्होंने अपने बीमित वाहन की चोरी होने के बावजूद बीमा कम्पनी द्वारा बीमा राशि नहीं दिये जाने पर उपभोक्ता आयोग में अपील की थी। राज्य उपभोक्ता आयोग से सदस्य एस. के. जैन एवं शैलेन्द्र भट्ट द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए बीमा कम्पनी को सब-स्टेण्डर्ड बेसिस के आधार पर कुल बीमा राशि 27,00,000 रुपये में से 25 प्रतिशत राशि कम कर शेष 20,25,000 रूपए आगामी दो माह में मय ब्याज वे हर्जा खर्चा अदा करने का आदेश दिया।
एक अन्य प्रकरण हीरालाल डांगी निवासी पुलां जिला उदयपुर बनाम दी न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड में अपीलार्थी हीरालाल डांगी की ओर से कहा गया कि उसका वाहन चोरी होने के बाद भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा कुल बीमित राशि 14,00,000 रुपये में से 25 प्रतिशत कम कर 10,50,000 राशि देने के आदेश दिये गये है। उपलब्ध तथ्यों एवं पत्रावली के अवलोकन के बाद राज्य उपभोक्ता, आयोग द्वारा अपीलार्थी को सम्पूर्ण बीमा धन 14,00,000 रूपए देने के आदेश दिया। वहीं एक और प्रकरण मीना सोमानी निवासी निम्बाहेडा, चितौडगढ़ बनाम बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि. में राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा सुनवाई की गई। इसमें वर्णित परिवाद के अनुसार अपीलार्थी मीना सोमानी द्वारा अपने ट्रक का बीमा उपरोक्त बीमा कम्पनी से 26,75,000 रूपए का करवाया था। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद क्लेम किये जाने पर बीमा कम्पनी द्वारा क्लेम अस्वीकार कर दिया गया। इसमें जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा वाहन मालिक को 58,277 रुपये क्लेम राशि दिलाई गई थी। राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए कुल 3,80,000 रुपये क्लेम राशि देने के आदेश दिया गया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान
75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव 21 जुलाई को

उदयपुर, 19 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से आईआईएम उदयपुर में मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, वन विभाग एवं आईआईएम उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार व नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टांक होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!