उदयपुर।बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी और बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को बीसीआई का स्मृति चिन्ह भेंटकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान संस्थापक मुकेश माधवानी और चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने राज्यपाल को संगठन की सफलताओं और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही, बीसीआई टूरिज़्म ने अपने सेवा क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों और समाज में सकारात्मक योगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी जानकारी दी।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बीसीआई टूरिज़्म की प्रगति की सराहना करते हुए, पर्यटन क्षेत्र में इसके द्वारा किए गए योगदान की प्रशंसा की। संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि यह सम्मान न केवल संगठन के लिए बल्कि पूरे पर्यटन उद्योग के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।