प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस कार्यक्रम ब्लॉक खेरवाड़ा और नयागांव का संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ निकुंज कलासुआ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नयागांव,अति विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल गोयल और अतिथि डॉ महेश कटारा, डॉ भरत बंसल,डॉ अनिल सालवी,डॉ ऋतु शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रवीण नायक द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नारायण लाल डामोर , नंदू मीना, तुलसी राम सालवी, चंद्रशेखर नायक, मंजू सिस्टर हिम्मत सिंह गरासिया,नरेश खराड़ी,मनोज पछोला राहुल चौबीसा ,अनिता भनात वंदना सालवी जसोदा डामोर, सुमित्रा मीणा सहित कई नर्सेज कर्मचारी उपस्थित रहे।
