स्वभाव, स्वरूप व संवाद में निखार लाते हैं समाजपोगी कार्य : प्रो चतुर्वेदी

विद्या भवन पॉलिटेक्निक में समाज व युवा विषयक संवाद

उदयपुर, 24 सितंबर।  समाजपयोगी कार्यों में जुड़ने से जहां युवाओं में समुदाय के प्रति गहरी समझ एवं संवेदनशीलता विकसित होती है वहीं, स्वयं में नेतृत्व के गुण भी विकसित होते है। यह विचार शिक्षाविद प्रो अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रो चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम युवाओं के स्वभाव एवं स्वरुप मे निखार लाते है तथा तथा संवाद कौशलता को बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में जुड़ने, महिला सम्मान की अभिवृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए स्वच्छता मुहिम आयोजित की । प्राचार्य डॉ अनिल मेहता , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जय शर्मा, प्राध्यापक रमेश चंद्र कुम्हार, गौरांग शर्मा, नयन भटनागर, नीरज वैष्णव ने भी विचार व्यक्त किए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!