प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका के विद्यार्थियों ने किया विद्या भवन वेलनेस विभाग का अध्ययन

उदयपुर। प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका  के  विद्यार्थी  प्राध्यापकों डॉ टेरा एवं डॉ अनिरुद्ध के नेतृत्व में शुक्रवार को   विद्या भवन पहुंचे ।   यहां इन विद्यार्थियों ने विद्या भवन के वेलनेस विभाग की कार्यप्रणाली समझी।  अमेरिकी युवा दल ने    वर्तमान परिदृश्य में वेलनेस ,   मानसिक स्वास्थ्य  तथा विद्या भवन जैसे संस्थानों की पहल पर संवाद किया।

संवाद में  इस बात को रेखांकित किया गया कि  शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण को सशक्त करने के लिए संरचित प्रयास आवश्यक हैं।  विद्या भवन वेलनेस विभाग युवाओं की मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक आवश्यकताओं  पर जो कार्य कर रहा है, वह एक उत्तम पहल है।
भ्रमण में शामिल एक छात्रा ने वर्ष 2020–21 के दौरान विद्या भवन वेलनेस विभाग में इंटर्नशिप की थी। अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने अमेरिका के अपने  सहपाठियों एवं प्राध्यापकों को भारत में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को निकट से समझने हेतु इस भ्रमण के लिए प्रेरित किया।
संवादात्मक सत्र का संचालन डॉ. निष्ठा जैन, समन्वयक, वेलनेस विभाग, विद्या भवन सोसाइटी द्वारा किया गया। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली, दृष्टिकोण एवं युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े समकालीन मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!