प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलई को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित

उदयपुर, 13 सितम्बर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुलई को भारत सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 29 और 30 अगस्त को राष्ट्रीय टीम ने पीएचसी के ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लेबोरेटरी, एनएचपी और जनरल एडमिन विभाग का निरीक्षण किया और 96.88 प्रतिशत अंक मिलने के बाद इसे प्रमाणित किया गया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि जिला और ब्लॉक क्वालिटी टीम तथा सुलई स्टाफ ने इस उपलब्धि के लिए उत्कृष्ट तैयारी की। बीसीएमओ डॉ. अरुण मीणा और बीपीओ दीपक मीणा ने भी लगातार सहयोग दिया।

पीएचसी सुलई के प्रभारी डॉ. मनोहर लाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। प्रमाणन के बाद तीन वर्षों तक केंद्र को प्रत्येक वर्ष तीन लाख रुपये प्राप्त होंगे, जो स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में खर्च किए जाएंगे। यह उपलब्धि जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता और सेवा मानकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण कदम है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!