श्री नाकोडा भक्ति संध्या की तैयारी जोरो पर

श्री मेवाड़ मित्र मंडल उदयपुर द्वारा आज आयोजित होने वाली भव्य भैरव भक्ति संध्या की तैयारियां जोरो पर चल रही हे मेवाड़ मित्र मंडल के अर्जुन खोखावत ने बताया कि ऑर्बिट रिजॉर्ट के सामने आज सायं होने वाली भक्ति संध्या में बालोतरा से दीपक राव एवं राहुल पिछोलिया अपने भजनों की रस धारा बहाएंगे
सुनील हिंगर ने बताया कि दोपहर 2 बजे नाकोडा पारसनाथ एवं नाकोडा भेरू जी को गाजे बजे के साथ बग्गी में बिठा कर मेवाड़ मित्र मंडल के सभी सदस्य परिवार सहित भक्ति स्थल पर बनाए गए भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे अनीश चौधरी ने ने बताया के इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री नामित मेहता जिलाधीश श्री राहुल जैन आयुक्त uda श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे
राज कुमार परमार ने बताया के को इस भक्ति संध्या का मुख्य आकर्षण रात्रि में 108 दीपक की महाआरती की होगी
महेंद्र जैन ने बताया के तारा चंद जैन पारस सिंघवी नाना लाल बया भीम सिंह चुंडावत सुधीर चावत इस आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित हे
दीपक खाब्या ने बताया कि पूरे शहर में इस भक्ति संध्या का पिछले 4 50दिनों से पूरा प्रचार प्रसार किया गया हे एवं इस आयोजन में 3 से 4 हजार भक्त गण  आने की संभावना हे
आशीष चौधरी कपीश जैन  राहुल नागौरी  राहुल नागौरी नलिन वेद वीरेंद्र जैन भेरू पटेल लोकेश नंदवाना सोहन मेनारिया के नेतृत्व  में कई समितियां बनाई  गई हे जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात काम कर रही हे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!