शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व बनाने पर चर्चा, व्यवस्थाओं में सहयोग पर सहमति
अधिकारियों की टीम बुधवार को करेगी रूट मार्च
उदयपुर 1 जुलाई। आगामी मोहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड व एडीएम सिटी वारसिंह की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने सभी का स्वागत करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था आदि पर चर्चा की। अंजुमन सदर ने अवगत कराया कि 3 जुलाई को छड़ी जुलूस निकाला जाएगा। इसके पश्चात छड़ी मिलन और ताजियों के मुख्य जुलूस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सदर ने सभी आयोजकों तथा समुदाय की ओर से आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था को पूर्ण सम्मान करते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाया जाएगा। बैठक में छड़ी एवं ताजियो के जुलूस के परंपरागत मार्ग में सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था, अवैध पार्किंग हटवाने, लाइटिंग की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। नगर निगम, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल आदि विभागों ने अपनी-अपनी तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न मोहर्रम कमेटियों के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर एडीएम श्री राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आयोजन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराएं : बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गोयल ने सभी आयोजकों से अपने-अपने पदाधिकारियों तथा स्वयंसेवकों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने तथा इन स्वयंसेवकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बैज अथवा टीशर्ट जैसी व्यवस्था करने का आग्रह किया। ताकि, भीड़ में स्वयंसेवकों को पहचान कर उनसे सहयोग लिया जा सके। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक मैसेज की सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत कराने, ऐसे पोस्ट पर अपनी तरफ से किसी प्रकार का कमेंट नहीं करने का भी आग्रह किया।
संयुक्त टीम करेगी रूट मार्च : एसपी श्री गोयल ने बैठक में सभी पदाधिकारियों की सहमति से बुधवार सुबह 11 बजे संयुक्त रूट मार्च का कार्यक्रम तय किया। इसमें प्रशासन, पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा आयोजन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। रूटमार्च के दौरान छड़ी व मोहर्रम जुलूस मार्ग पर सामान्य व्यवस्थाएं तथा अपेक्षित सुधार को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।