राष्ट्रीय संगठन कैट उदयपुर चैप्टर मेन विंग का शपथ ग्रहण समारोह
उदयपुर 8 जुलाई। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उदयपुर चैप्टर मेन विंग की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को मार्बल एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देशभर के कई विशिष्ट अतिथि और शहर के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्रुति डांस अकादमी की नृत्यांगनाओ द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं नई दिल्ली चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैट दिल्ली उपाध्यक्ष रंगीत खारी, कैट दिल्ली सचिव आशीष ग्रोवर, पी आर एवं सोशल मीडिया कैट नेशनल स्मृति आहूजा,, कैट राजस्थान के एक्जीक्यूटिव अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव हेमंत प्रभाकर, कैट महिला विंग एडवाइजर राजस्थान जॉन बीनू प्रभाकर, उदयपुर जोन कोऑर्डिनेटर सुमन गोयल, कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया, सचिव डॉ सोनू जैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगवाल ने प्रवीण खण्डेलवाल का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कैट संरक्षक मनीष गलुंडिया ने केट परिचय देते हुए उनके संगठनात्मक कार्यों को सराहा, उन्होंने बताया कि कैट एक राष्ट्रीय संगठन है जो 1990 में माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया और आज इसके 9 लाख मेंबर एवं 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन इससे जुड़े है इसके बाद अभिनव मेहता ने भी प्रभावशाली शब्दों में मुख्य अतिथि का परिचय मंच से दिया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में मनीष गलुंडिया संरक्षक एवं मेवाड़ रीजन प्रभारी, दिनेश चौरडिया को अध्यक्ष, आशिष छाबड़ा को उपाध्यक्ष, महेन्द्र तलेसरा को सचिव, राजेश अग्रवाल को सह-सचिव, आशीष जैन को कोषाध्यक्ष तथा कमलेश तलेसरा, गिरिश माहेश्वरी, दीपक दया, अभिनव मेहता, अरुण वया, वरुण सुराना व आशुतोष मजूमदार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। प्रवीण खंडेलवाल ने कैट उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिनेश चौरडिया ने दिया और भावी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने महिला विंग की गतिविधियों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि मनोज गोयल ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा “देश का हर व्यापारी, देश का गौरव है — चाहे वह छोटा हो या बड़ा। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हमें संगठित होकर अपने हक़ और हितों की रक्षा करनी चाहिए।” कार्यक्रम का संचालन रजनी कौर ने प्रभावशाली रूप से किया। समापन पर महेन्द्र तलेसरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
– तीन दिवसीय “कैट उड़ान एग्जीबिशन” का आयोजन आज से
कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि कैट विमेन विंग उदयपुर की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कैट उड़ान एग्जीबिशन” का आयोजन 9, 10 व 11 जुलाई को 100 फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन सभागार में किया जा रहा है। यह एग्जिबिशन महिलाओं द्वारा स्थापित व्यवसायों को आमजन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास है। प्रदर्शनी का उद्घाटन कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, कैट के उपाध्यक्ष रंजीत खारी, रियल एस्टेट कमेटी के कन्वीनर विपुल त्यागी, पीआर एवं सोशल मीडिया से स्मिता आहूजा, केट एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट मनोज गोयल, कैट राजस्थान प्रदेश के सचिव हेमंत प्रभाकर, जनरल सेक्रेटरी आशीष ग्रोवर, कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल विमेन विंग की रुचि प्रभाकर, कैट राजस्थान ज़ोन एडवाइजर बिनु प्रभाकर, उदयपुर चैप्टर कोऑर्डिनेटर सुमन गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। कैट उड़ान एग्जीबिशन डायरेक्टर डॉ सीमा सिंह भाटी ने बताया कि एग्ज़िबिशन में 60 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें रेडीमेड गारमेंट्स, बुटीक, कपड़े, ज्वेलरी, आर्ट एंड कल्चर, फूड आइटम, होममेड प्रोडक्ट्स और होम डेकोर से जुड़ी कई चीज़ें प्रदर्शित की जाएंगी। इस एग्जीबिशन में आगंतुकों के लिए कई विशेष गतिविधियां रखी गई है जिसमें 9 जुलाई को हैंडमेड डिजाइन के वस्त्रों का फैशन शो आयोजित होगा, जिसमें मॉडल्स इन कपड़ों को पहनकर नए ट्रेंड्स प्रस्तुत करेंगी, साथ ही कैट बंपर हाऊजी का।
देश का हर व्यापारी, देश का गौरव : प्रवीण खंडेलवाल
