-किसान फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प में जाकर बनवाएं नि:शुल्क फॉर्मर आईडी
-पीएम किसान योजना के लाभ के लिए आवश्यक होगी फार्मर आईडी
प्रतापगढ़,19 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में किसानों को सशक्त करने और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। एग्रीस्टैक योजना में किसान रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को सम्पूर्ण राजस्थान में लागू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 5 फरवरी से शिविर प्रारंभ हो चुके है, जो की 31 मार्च तक आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर ने बताया की राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी।प्रभारी अधिकारी जिला कलक्टर (भू.अ.) ने आमजन को सूचित करते हुए कहा की एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प प्रतापगढ जिलें में लगाये जा रहे हैं। इन कैम्पों में किसानों की निःशुल्क फॉर्मर आईडी बनायी जा रही हैं। उक्त फॉर्मर आईडी के अभाव में किसानों को पीएम किसान की किश्त नही मिलेगी। कैम्पों की समाप्ति उपरान्त किसानो को फॉर्मर आईडी बनाने के लिए सीएससी सेंटर जाना होगा।
यहाँ लगेंगे शिविर-उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ उपखण्ड में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन 17 मार्च से 21 मार्च को बिहारा, सिद्धपुरा, कुलथाना, मेरियाखेड़ी, झांसड़ी, बड़ीलांक, पाल और माण्डकला, खोरिया, बसाड़ व डाबड़ा ग्राम पंचायत में किया जायेगा।
इसलिए जरूरी है किसान रजिस्ट्री-जिला कलक्टर ने बताया कि भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।
किसान रजिस्ट्री से किसानों को लाभ-जिला कलक्टर ने बताया कि किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्तावेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी। पात्र किसान का प्रधानमंत्री-किसान/मुख्यमंत्री