0-5 वर्ष के 1.53 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक, पहले दिन 1170 बूथों पर दवा
प्रतापगढ़। जिले में 23 नवम्बर से पल्स पोलियो महाअभियान शुरू होगा, जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के 1,53,415 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर निर्देश दिए कि पहले दिन बूथ कवरेज 100 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए और अभियान में कोई भी बच्चा खुराक पीने से न छूटे।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को नजदीकी बूथ पर लेकर पहुँचें। उन्होंने सभी सहयोगी विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने और अभियान की मॉनिटरिंग मजबूत करने के निर्देश दिए। जिला एवं चिकित्सा प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे 23 नवम्बर को अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दो बूंद पिलाकर पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत बनाए।
पहले दिन बूथ, फिर घर-घर अभियान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने बताया कि अभियान की थीम “दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार” रखी गई है। जिले में 1170 बूथ बनाए गए हैं, इसके अलावा 21 ट्रांजिट बूथ और 3 मोबाइल यूनिट भी तैनात की गई हैं, जो यात्रारत एवं दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों को कवर करेंगी।
आरसीएचओ डॉ. जगदीप खराड़ी ने बताया कि 23 नवम्बर को बूथों पर दवा पिलाई जाएगी, जबकि 24 और 25 नवम्बर को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाएंगे। इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिए 141 सुपरवाइजरों को तैनात किया गया है, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मॉनिटरिंग करेंगे।
मानिटरिंग और तैयारी पूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. स्वाति मित्तल ने बैठक में माइक्रोप्लान और अभियान की रणनीति पर जानकारी दी। सभी टीमों को प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
फोटो कैप्षनः- डिस्ट्रिक टाॅस्क फोर्स में बैठक की अध्यक्षता करती जिला कलक्टर एवं उपस्थित चिकित्साकर्मी
प्रतापगढ़ : 3 नवम्बर से प्रतापगढ़ में पल्स पोलियो महाअभियान
