राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023
क्रिकेट और कबड्डी का फाइनल आज
प्रतापगढ़। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 खेलों में प्रतियोगिता के अंतिम चरण की और बढ़ रहा है वही खेलों का रोमांच चरम सीमा पर पहुंचता दिखाई दे रहा है और राजस्थान सरकार के फिट राजस्थान हिट राजस्थान संकल्प का सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं
खेल आयोजन समिति सदस्य धनराज मीणा ने बताया कि आज ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के चौथे दिन क्रिकेट बास्केटबॉल और रस्साकस्सी के शानदार मुकाबला हुए जिनको देखने के लिए भारी दर्शकों की भीड़ उम्र पड़ी आज का मुख्य आकर्षण मुकाबला था रस्साकस्सी का जिसमें 18 साल से लेकर 60 साल की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया रस्साकस्सी में धमोतर ने अरनोद और पीपलखुट प्रतापगढ़ को हराकर फाइनल में जगह बनाई महिलाओं का यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें अंत में पीपलखूंट धमोतर को हराकर फाइनल जीता बास्केटबॉल कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबले में मैच नगर परिषद प्रतापगढ़ के क्लस्टर नंबर 585 ने क्लस्टर नंबर 501 को हराकर फाइनल जीता
क्रिकेट के मैच में धरियावद ने छोटी सादड़ी ग्रामीण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरी और धमोतर ने छोटी सादड़ी शहरी क्लस्टर 508 को हराकर फाइनल में जगह बनाई
आज दोपहर बाद क्रिकेट का फाइनल मैच धमोतर और धरियावद के बीच तथा कबड्डी का फाइनल मैच क्लस्टर नंबर 585 प्रतापगढ़ और छोटी सादड़ी के बीच खेला जाएगा
वही आज खेल गांव में 100 200 और 400 मीटर की दौड़ आयोजित हुई जिसमें 100 मीटर में माही मेनारिया छोटी सादड़ी 200 मीटर में हिना गायरी धरियावद और 400 मीटर में भावना मीना छोटी सादड़ी विजय रही पुरुष वर्ग में 100 मीटर में फरहान खान धरियावद 200 मी विजयपाल सिंह प्रतापगढ़ और 400 मीटर में शंकर लाल गायरी धरियावद विजय रहे
आज के खेल का मुख्य आकर्षण रहा रक्षा काशी का गेम जिसमें पीपलखूंट की टीम में 60 से भी अधिक उम्र की महिलाओं ने पूरा दमखम दिखाते हुए दो मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई और धमोतर की युवा महिला खिलाड़ियों को चुनौती पूर्ण रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल जीत लिया आज सुखाड़िया स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ रही जिला खेल प्रभारी अंबालाल मीना राजू खान पठान मुख्य निर्णायक इंद्रमल मीना महेश सिंह जाड़ावत क्रिकेट के अंपायर घनश्याम रावल चंद्रप्रकाश गहलोत शहजाद हुसैन शब्बीर खान विकेश पाटीदार रामनिवास मेघवाल चंद्रप्रकाश मीणा रहे वही बास्केटबॉल कोर्ट में हरीश बरोलिया धर्मचंद जैन गोविंद दुबेला गोम सिंह मीणा श्यामलाल मीणा कल्पेश पाटीदार निर्णायक भूमिका में मौजूद रहे आज भी एतिहाद के तौर पर पुलिस प्रशासन का जाप्ता और मेडिकल टीमों के साथ ही आपदा प्रबंधन के जवान व्यवस्थाओं को संभाले हुए थे