बालश्रम एवं मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु लिखित पुस्तक होप रिस्टॉर्ड जिला कलेक्टर को भेंट कर प्रतापगढ़ जिले को बालश्रम मुक्त बनाने की अपील

जिला कलेक्टर से भेंट कर प्रतापगढ़ जिले को बालश्रम मुक्त बनाने की अपील, बालश्रम करवाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही आवश्यक
(होप रिस्टॉर्ड पुस्तक के साथ प्रधानमंत्री का संदेश, बालश्रम मुक्त बने समाज)

प्रतापगढ़ l बालश्रम की रोकथाम हेतु लिखित पुस्तक होप रिस्टॉर्ड की प्रति प्रतापगढ़ जिले के जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया को भेंट कर बाल अधिकारो के संरक्षण हेतु प्रयासरत कार्यकर्ताओं ने प्रतापगढ़ जिले को बालश्रम मुक्त जिला बनाने की अपील की l

इस अवसर पर जिला अभियोजक तरुण वैरागी ने कहा की आज हमारे देश में बालश्रम उन्मूलन के लिए कई प्रभावी नीतियां और कड़े कानून हैं, लेकिन जब तक इस बारे में लोगों के बीच जागरूकता नहीं होगी और पूरा समाज इसकी जिम्मेदारी लेकर अपना काम नहीं करेगा, तब तक यह एक चुनौती के रूप में बना रहेगा। इस दिशा में पुस्तक होप रिस्टॉर्ड एक विकल्प है जो इस हेतु कार्य योजना बनाकर बालश्रम मुक्त समाज हेतु दिशा देगी l

पुस्तक के लेखक एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट- ‘बाल श्रम: वैश्विक अनुमान 2020, रूझान और आगे की राह’ के मुताबिक साल 2020 की शुरुआत में पूरी दुनिया में 16 करोड़ बच्चे बाल श्रम की चपेट में थे, इनमें 6.3 करोड़ लड़कियां और 9.7 करोड़ लड़के हैं l यानी दुनिया का हर 10 में से एक बच्चा मजदूरी करने पर मजबूर है। बालश्रम को लेकर भारत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक पूरे देश में पांच से 14 साल के बीच के मजदूरों की संख्या 1.10 करोड़ है l यह देश में बच्चों की कुल संख्या का 3.9 फीसदी हिस्सा है l होप रिस्टॉर्ड पुस्तक में भारत राष्ट्र में बालश्रम रोकने हेतु बने विभिन्न कानून, नियम एवं योजनाओं की जानकारी सहित बाल श्रमिकों के रेस्क्यू से पुनर्वास की प्रक्रिया को सरल भाषा में व्यक्त करती है l

इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ जिला समन्वयक रामचन्द्र मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं जारी करते हुए पत्र लिखा वही राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रियंक क़ानूनगों ने पुस्तक होप रिस्टॉर्ड को विभिन्न हित धारको के लिए उपयोगी बताया l

जल्द ही इस पुस्तक के आधार पर जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा l

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!