प्रतापगढ़ . उपनिदेशक आर्युवेद विभाग प्रतापगढ एवं जिला नोडल अधिकारी अंतराष्ट्रीय योग दिवस डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 21 जून 2024 को 10 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ पर आयोजित किया जाएगा।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ पूर्वा जैन ने बताया कि योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जगह जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है जैसे लाल बाग नया मंदिर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पेंशनर भवन एवं राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, प्रतापगढ़,जहा प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7: 30 बजे योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास कराया जा रहा है।
सभी आम जनता,सभी वर्ग के लोगो से निवेदन है कि योग में आकर योग से निरोग रहने का प्रयास करे।
