प्रभुलाल की कृति ‘पीप बिहाइंड द कर्टल’ को मिला पुरस्कार

उदयपुर, शहर के युवा कलाकार प्रभुलाल की कृति का चयन इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स, अमृतसर  की 90वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कार हेतु किया गया है। अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में उन्हें वुडकट तकनीक में बनाए गए छापा चित्र ‘पीप बिहाइंड द कर्टल’ के लिए सम्मानित किया जाएगा।

19×27 इंच आकार के इस छापा चित्र को छह रंगों से निर्मित किया गया है, जिसमें प्रभुलाल ने अपने बचपन की पारिवारिक स्मृतियों को दर्शाया है। इससे पहले भी वे राजस्थान ललित कला अकादमी से राज्य कला पुरस्कार एवं छात्र कला पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

इस बार प्रदर्शनी के लिए देशभर से 500 से अधिक कृतियां प्राप्त हुई थीं। विजेताओं को नकद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!