(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा , खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव एवं सेमारी उपखंड कार्यालय में से दो कार्यालय खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव में छह माह पूर्व कार्यवाहक के रूप में दो प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी लगाए गए थे, लेकिन वे भी अपने अगले पड़ाव को लेकर बुधवार को जयपुर के लिए रिलीव हो गए ।अब सभी चारों उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी का पद रिक्त हो गया है। फिलहाल खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी का चार्ज अस्थाई रूप से कपिल कोठारी उपखंड अधिकारी झाडोल को दिया गया है। उपखण्ड के लोगों का कहना है कि शीघ्र ही एसडीएम के रिक्त पद पर पद स्थापना नहीं की गई तो प्रशासनिक कार्यों के समय पर निस्तारण नहीं हो पाएगा जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इससे पूर्व खेरवाड़ा एसडीएम सत्य नारायण विश्नोई का जयपुर प्रस्थान करने पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन , संगठन मंत्री सुनील राजपुरोहित सहित पदाधिकारियों ने श्रीफल भेंट कर ऊपर्णा ओढ़ाकर कर विदाई दी।