खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चारों उपखंड कार्यालय में पद हुए खाली

प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा , खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव एवं सेमारी उपखंड कार्यालय में से दो कार्यालय खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव में छह माह पूर्व कार्यवाहक के रूप में दो प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी लगाए गए थे, लेकिन वे भी अपने अगले पड़ाव को लेकर बुधवार को जयपुर के लिए रिलीव हो गए ।अब सभी चारों उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी का पद रिक्त हो गया है। फिलहाल खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी का चार्ज अस्थाई रूप से कपिल कोठारी उपखंड अधिकारी झाडोल को दिया गया है। उपखण्ड के लोगों का कहना है कि शीघ्र ही एसडीएम के रिक्त पद पर पद स्थापना नहीं की गई तो प्रशासनिक कार्यों के समय पर निस्तारण नहीं हो पाएगा जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
           इससे पूर्व खेरवाड़ा एसडीएम सत्य नारायण विश्नोई का जयपुर प्रस्थान करने पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन , संगठन मंत्री सुनील राजपुरोहित सहित पदाधिकारियों ने श्रीफल भेंट कर ऊपर्णा ओढ़ाकर कर विदाई दी।

138 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच : 36 गर्भवती महिलाओं को मिले निशुल्क सोनोग्राफी वाउचर
             खेरवाड़ा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरुण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मां वाउचर योजना के तहत ब्लॉक में चिकित्सा संस्थानों पर जांच कर 36 गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए ऑन लाइन वाउचर दिये गये। मीणा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास को जांचने के लिए और कोई विकृति नहीं है इसको देखने के लिए सोनोग्राफी करना होता है।
        ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत समस्त गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं की आयरन, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि के बारे में जाँच की गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीणा ने बताया कि ब्लॉक के 14 विभिन्न अस्पतालों में 138 गर्भवती महिलाओं व एएनसी का हेल्थ चेकअप कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। उक्त जानकारी बीपीएम दीपक मीणा द्वारा प्रदान की गई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!