नारी शक्ति सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन

– झीलों की नगरी में होने जा रहा है भव्य नारी शक्ति सम्मान आयोजन  
उदयपुर 8 अक्टूबर । नवरात्रि और दीपावली के पावन अवसर पर द मॉरल शॉपी द्वारा एक अनोखा और भव्य नारी  शक्ति सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है । कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि इस समारोह में सभी नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के तहत विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा पोस्टर विमोचित किया गया।। यह कार्यक्रम विशेष इसलिए रहेगा क्योंकि इसमें हर महिला जिन्होंने सदैव अपने  घर,परिवार,समाज को प्राथमिकता दी। कई बलिदान किए ,और समाज को एक स्वर्णिम रूप में प्रस्तुत किया ,उन सभी को प्रोत्साहित किया जाएगा।। मयूरा मेहता ने बताया कि इस विशिष्ट समारोह में उदयपुर की शान, नवरत्न , नौ विशिष्ट महिलाओं की उपस्थिति रहेगी ,जो इस कार्यक्रम पर चार चांद लगाएगी । समारोह में सम्मानित होने वाली प्रत्येक  महिला (18 वर्ष से कोई आयु सीमा नहीं ) को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!