उदयपुर। हिरणमगरी उपनगरीय परिक्षेत्र के सकल जैन समाज के संगठन महावीर जैन जागृति परिषद द्वारा क्षेत्र के सभी जैन सघों व संगठनों के पदाधिकारी की एक बैठक आज शांतिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
हिम्म्तलाल वया ने बताया कि इस बैठक में परिषद द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या, शोभा यात्रा, स्वामी वात्सल्य आदि आयोजनों के पोस्टर का विमोचन, परिषद संघ व संगठनों के पदाधिकारी एवं महिला संघ के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विमोचन से पूर्व परिषद सदस्य अरुण बया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई। डॉ. हिम्मत वया ने परिषद द्वारा पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम की चर्चा करते हुए इस वर्ष महावीर जन्म कल्याणक के साथ आगामी वर्ष भर के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। सुशील बांठिया ने इस भव्य आयोजन के लिए अर्थ की आवश्यकता पर बोलते हुए सभी महानुभावों से तन मन धन से सहयोग देने का आव्हान किया। आईआरसी मेहता ने कहा कि परिषद का उद्देश्य सकल जैन समाज की एकता एवं उन्नति के लिए कार्य करना है जिसके लिए सभी महानुभावों को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आव्हान किया।
दिगंबर समाज के अध्यक्ष गजेंद्र भादावत ने सकल जैन समाज की एकता के लिए इस सामूहिक आयोजन की आवश्यकता एवं भव्यता पर जोर दिया। मावली पंचायत समिति प्रधान नरेंद्र चंडालिया ने भी सबको साथ मिलकर आयोजन को एवं विशाल रूप में मनाने का आग्रह किया। पीस पार्क के जे.पी. बाबेल, महावीरम के चेतन नागौरी, स्थानकवासी संघ के किरण नागोरी, महिला मंडल की चंचल मांडावास व संगीता बोहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक वंदना बाबेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व शोभायात्रा में अधिकाधिक सहयोग एवं सहभागिता के लिए विशेष रुप से महिलाओं से अनुरोध किया।
वया ने समाजजनों का आव्हान किया वे आगामी 9 अप्रेल को आयोजित होने वाले विश्व नवकार महामंत्र जाप में अध्ािकाधिक समाजजन भाग लेकर इसे विश्व रिकॉर्ड बनानें में अपनी अहम भूमिका अदा करें। परिषद कोर कमेटी के हेमंत पामेचा, आनंदीलाल बंबोरिया, दिनेश नंदावत, राजेंद्र डागा, महिला संघ की आशा पोरवाल, उषा कुणावत, प्रमिला दलाल, मोनीका मंडावत, दिगंबर समाज के दिनेश वक्तावत बी एल भदावत, श्वेतांबर संघ के हिम्मत सिंह दक, महेंद्र कोठारी, प्रकाश चपलौत, अशोक नागोरी आदि गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही।
समारोह के अंत में राजेंद्र अखावत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सकल जैन समाज की एकता प्रदर्शित करने वाले इस भव्य कार्यक्रम में तन मन धन से सहभागिता एवं सहयोग देने का अनुरोध करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
