(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, सब पोस्ट ऑफिस खेरवाड़ा के पोस्ट मास्टर रमेश मेघवाल ने बताया कि सावन की हरियाली और रक्षाबंधन की मिठास में डाक विभाग ने इस बार भाई-बहनों के रिश्ते को अनोखी सौगात दी है। इस बार राखी को बारिश से महफूज रखने के लिए डाक विभाग ने इस बार दो साइजके वॉँटर प्रूफ लिफाफे छोटा सिर्फ 10 रुपए में और बड़ा 15 रुपए में उपलब्ध करवाया है। मिठाई या कोई छोटा तोहफ़ा भेजने के लिए 30 रुपए वाला खास प्रिंटेड वॉटर प्रूफ बॉक्स भी डाकघर में उपलब्ध रहेगा। एसपीएम ने बताया कि
ये वॉटर प्रूफ लिफाफे और बॉक्स इतने मजबूत हैं कि बारिश में भी नहीं फटेंगे और न ही पानी अंदर जाएगा। इस बार राखियों की डिलीवरी को भी प्राथमिकता दी जाएगी।