ज्वेलर की हत्या लूट के सीन को रिक्रिएट किया पुलिस ने आरोपी संग

— रिमांड समाप्त होने पर आरोपी को भेजा जेल
उदयपुर, 8 अप्रेल। शहर के अशोकनगर मुख्य मार्ग पर गत दिनों दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम के मालिक ज्वेलर की हत्या कर करीब 80 लाख रुपए कीमत के आभूषण लूट के मामले में रिमांड के दौरान आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने हत्या व लूट का सीन रिक्रिएट किया। रिमांड समाप्त होने पर अदालत ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि अशोकनगर मुख्य जैनम ज्वेलर्स के मालिक अनिल जैन की गत 21 मार्च को दिन दहाड़े गला दबाकर हत्या करने के बाद 80 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण लूटने के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी विकास अहलावत पुत्र विजेंद्र सिंह अहलावत जाट को साथ लेकर घटना स्थल की तस्दीक कराने के साथ ही हत्या व लूट के सीन को रिक्रिएट किया। आरोपी से मौका ए वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली गई। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
विषाक्त खाने से युवक की मौत
उदयपुर, 8 अप्रेल । जिले के वल्लभनगर क्षेत्र में विषाक्त वस्तु खाने से एक युवक की यहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वल्लभनगर क्षेत्र के गांव धामनिया निवासी 22 वर्षीय कैलाश पुत्र मांगीलाल सालवी ने विषाक्त वस्तु खा ली। तबियत खराब होने पर उसे परिजनों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।
फांसी लगा की आत्महत्या
शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले बिहार के भगवानपुर निवासी 37 वर्षीय हरिवंश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहते हुए प्रतापनगर क्षेत्र में ही काम करता था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!