ग्राम पंचायत, सेवा मन्दिर व समुदाय के आपसी सहयोग से पौध रोपण

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत, सेवा मन्दिर व समुदाय के ग्राम समुह काकरा डूंगरा तथा घाटी में सेवा मन्दिर व ग्राम पंचायत समुदाय के सहयोग से पौध रोपण कार्य का आगाज किया गया जिसमें सेवा मन्दिर के प्राकृतिक संसाधन विकास कार्यक्रम प्रभारी मांगीलाल कसोटा ने चारागाह विकास में सेवा मन्दिर, ग्राम पंचायत व ग्राम समुह के सामुहिक प्रयासों व वित्तीय योगदान से पौध रोपण, मृदा व सरक्षण का कार्य कर विकसित करने तथा भविष्य की प्रबंधन व्यवस्था पर संवाद किया। ग्राम पंचायत प्रशासक इंद्रा मीणा ने ग्राम पंचायत व सेवा मन्दिर मिलकर ग्राम के विकास में भागीदारी सहयोग देने के बारे में बताया वहीं प्रशासक संगीता मीणा व पदम लाल पटेल ने नरेगा तथा सेवा मन्दिर के वित्तीय योगदान से साइट में पौध रोपण कर क्षेत्र को हरा भरा करने के बारे मे बताया। इस अवसर पर दिनेश मेनात, कन्हैया लाल, नवीन मीणा, प्रभु लाल, बसूलाल, रूप लाल,संगीता, नानजी भाई पटेल, ग्राम विकास अधिकारी दिव्या पटेल ने भी विचार व्यक्त किए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!