उदयपुर, 5 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विज्ञान संकाय की शोधार्थी श्वेता छाजेड़ को वनस्पति विज्ञान में “डायबिटिक फूड अल्सर” पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। श्वेता ने अपना शोध कार्य डॉ. आशा अरोड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया। उल्लेखनीय है की वर्ष 2013 में श्वेता द्वारा यूनिवर्सिटी टॉप करने पर तत्कालीन कुलाधिपति एवं राज्यपाल मार्गरेट अल्वा द्वारा गोल्ड मैडल प्रदान किया गया था।
श्वेता ने बताया की विवाह के बाद भी पढाई जारी रखी, पति डॉक्टर प्रियांश जैन, सांस-ससुर का पूरा सहयोग मिला, अपने माता-पिता की प्रेरणा एवं भाई करियर काउंसलर विकास छाजेड़ के मार्गदर्शन के कारण यह लक्ष्य हासिल किया।
श्वेता का आगे का लक्ष्य पोस्ट डॉक्टरेट के माध्यम से मेडिकल क्षेत्र में ही शोध कर नए आयाम स्थापित करना है।
श्वेता का आगे का लक्ष्य पोस्ट डॉक्टरेट के माध्यम से मेडिकल क्षेत्र में ही शोध कर नए आयाम स्थापित करना है।
