(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड मुख्यालय के बादेश्वर में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में मात्र 70 सीट स्वीकृत है जबकि वर्तमान में 337 छात्राओं ने विज्ञान वर्ग में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। प्रवेश से वंचित बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण चंद्र पंड्या को ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं प्राचार्य कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर सीटें बढ़ाने की मांग की ताकि प्रवेश से वंचित बालिकाओं को विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु सुगमता हो सके। प्राचार्य डॉक्टर पंड्या ने बताया कि कुल 178 बालिकाएं प्रवेश से वंचित हुई है जबकि उनके नाम द्वितीय वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में दर्ज है। ज्ञापन में बालिकाओं ने मांग की है कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र होने से एकमात्र महाविद्यालय है जहां विज्ञान वर्ग उपलब्ध है यदि सीटें नहीं बढ़ाई गई तो अनुसूचित जनजाति की बालिकाएं प्रवेश से वंचित हो जाएगी।