निजी अस्पताल में मरीज का मरीज पर हमला, युवती घायल

उदयपुर, 25 दिसंबर : हिरणमगरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इलाज के लिए भर्ती एक बुजुर्ग मरीज ने पास के बेड पर लेटी युवती पर अचानक कैंची से हमला कर दिया। घटना कनक हॉस्पिटल के सामान्य वार्ड में सुबह करीब 6:40 बजे के आसपास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी मरीज अपने बेड से अचानक उठा और पास रखी कैंची लेकर युवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवती के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों और तीमारदारों ने शोर मचाया, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और हमलावर को काबू में लिया। पूरी घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी नरेंद्र मीणा (65) निवासी खरबड़िया को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी हाथ की चोट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। वहीं घायल युवती पूजा मीणा, जो मध्यप्रदेश की निवासी है, का अस्पताल में उपचार जारी है।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि घायल युवती ने फिलहाल कानूनी कार्रवाई नहीं करने की इच्छा जताई है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार घटना के बाद दोनों मरीजों को अलग-अलग आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आरोपी से जब हमले का कारण पूछा गया तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका और केवल “ऐसे ही हो गया” कहता रहा। परिजनों से मिली जानकारी में भी आरोपी के पूर्व में किसी हिंसक व्यवहार का रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। इस घटना ने अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!