(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, पटेल समाज चोखला के चुनाव रानी रोड स्थित पटेल छात्रावास परिसर में संपन्न हुए। दिन भर रही गर्मा गर्मी में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें कुरिचंद पटेल झुंथरी अपने निकटतम प्रत्याशी भीखा लाल पटेल सारोली से 30 मतों से विजय घोषित किए गए। चुनाव आयोग की टीम के सदस्य कालूराम पटेल, शांतिलाल पटेल,रामलाल पटेल, निरंजन लाल पटेल एवं रमेश पटेल ने बताया कि चुनाव में पूरे चौखले की गठित चार इकाइयों से कुल 334 सदस्यों में से 320 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया तथा चुनाव प्रक्रिया प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुई। शाम को 4 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। चुनाव आयोग की टीम ने बताया कि अगली साधारण सभा की बैठक में पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। विजय अध्यक्ष कुरी चंद पटेल ने समाज को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि सामाजिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पर शाखा एक अध्यक्ष दिनेश पटेल, शाखा दो के अध्यक्ष पदम लाल पटेल, शाखा तीन ए के अध्यक्ष दिता लाल पटेल, शाखा तीन बी के अध्यक्ष सूरजमल पटेल, निवर्तमान अध्यक्ष गौतम लाल पटेल, समाज युवा संगठन के सदस्यों सहित चौखले के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में चुनाव आयोग द्वारा शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने पर समाजजनों का आभार प्रकट किया गया।
पटेल समाज चोखला के चुनाव संपन्न : कुरी चंद पटेल हुए विजई घोषित
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                