वर्षीतप आराधकों के पारणे 30 को

उदयपुर। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ सेक्टर 4, उदयपुर द्वारा आयोजित अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव आगामी 30 अप्रैल 2025 को विघा निकेतन स्कूल प्रांगण सेक्टर 4, उदयपुर में होगा।
संघ अध्यक्ष नरेन्द्र चण्डालिया ने बताया कि श्रमणसंघीय प्रवर्तक कोमल मुनि म. सा, विकसित मुनि म. सा, आदि ठाणा एवं साध्वी विजयप्रभा म. सा, साध्वी पारस कुंवर म. सा, साध्वी विश्व वन्दना म. सा., साध्वी एषणा श्रीजी म. सा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में जैनियो के सबसे बड़े तप वर्षीतप के करीब 130 से अधिक आराधक पारणा करेंगे।
संघ के महामंत्री अरुण बया के अनुसार अक्षय तृतीया पर जैन समुदाय के इस विशाल आयोजन में देश-विदेश के करिब 10 हजार से अधिक धर्मावलम्बि की उपस्थिति में ये भव्य आयोजन होगा।
आयोजन से जुड़े ललित लोढ़ा ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 29 को दोपहर में महेन्दी एवं चौबीसी का कार्यक्रम, सायं गुरु भक्ति संध्या का आयोजन होगा। दूसरे दिन 30 अप्रैल को प्रातः तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा, शोभायात्रा  एवं तपस्वी अभिनन्दन एवं पारणे का कार्यक्रम होगा।
आयोजन से जुड़े अशोक चौहान के अनुसार आयोजन के लिये विद्यानिकेतन स्कूल प्रांगण में होने वाले आयोजन के लिय 1 लाख स्क्वायर फिट का विशाल पाण्डाल बनाया गया है। कार्यक्रम में अनेक गण मान्य की उपस्थिति रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!