उदयपुर। आम आदमी पार्टी के विधानसभ चुनावो लड़ने के ऐलान के साथ ही आज जिला कमेठी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उदयपुर जिले की आठो विधानसभा उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वललभनगर, खेरवाड़ा, गोगुन्दा, झाडोल, सलुम्बर में चुनाव लड़ने वाले दावेदारो का पैनल बनाया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण 15 सितम्बर से संभाग का दौरा कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर जिला कमेठी के पैनल पर विचार किया जाकर प्रदेश कमेठी को भेजा जावेगा साथ ही जनता के बीच दिल्ली व पंजाब के कार्यो के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंञी अरविंद केजरीवाल वदारा 4 सितम्बर को जयपुर में राजस्थान की जनता के लिये जारी किये गये गारण्टी कार्ड को आमजन तक पहुँचाया जावेगा। बैठक को पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्भयसिंह राठौड, लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, प्रवीण व्यास, राहुल सैनानी, राजेश माली, दलपत बात्रा, अनिल जोशी, इंद्र कुमार प्रजापत, राकेश बंसल, प्रेमनाथ योगी, चन्द्र प्रकाश चित्तौडा, मुबारक हुसैन आदि ने संबोधित कर कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनावो में जुटने का आव्हान किया तथा कहा की राजस्थान की जनता तीसरा विकल्प चाहती है तथा इस बार आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने का मानस जनता ने बनाया है। इसके साथ ही घर – घर संपर्क करने व कांग्रेस व भाजपा द्वारा एक बार पुनः आमजन को लोक लुभावने वायदे कर उनके साथ खिलवाड़ कर एक दूसरे पर आरोप लगाकर सता पर काबिज होना चाहते है। वकताओ ने कहा की जनता सब समझ चुकी है एवं एक बार आप को मौका देना चाहती है कार्यकर्ता को इन चुनावी जुमले को लेकर जनता के बीच आप की गारण्टी नीतियो को सभी के सामने रखकर इस बार वोट देने की अपील करें।
आम आदमी पार्टी की बैठक में जिले की आठो विधानसभा का पैनल तैयार
