पंचायती राज मंत्री ने ली वीसी ग्राम पंचायतों में आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की ली जानकारी

उदयपुर, 30 जनवरी। पंचायतीराज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर एवं राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान श्री दिलावर ने प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के सम्बंध में एक-एक कर विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टरों एवं जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से जानकारियां लेते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। आयोजित वीसी में उदयपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी से जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल भी जुड़े तथा उदयपुर जिले के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारिया साझा की।
वीसी में जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा समेत पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

महात्मा गांधी सहित जंग-ए-आजादी के सभी शहीदों को किया नमन
शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा
अधिकारी-कर्मचारियों ने दी पुष्पांजलि, दो मिनट का मौन
रामधुन और बापू के प्रिय भजनों का गायन
उदयपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गुरूवार को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस पर अवसर कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धाजंलि सभा हुई।
कलक्ट्रेट परिसर के मध्य स्थित उद्यान में सभी अधिकारी-कर्मचारी एकत्र हुए। जिला कलक्टर के निर्देशन मेंएडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सभी शहीदों को नमन किया। कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन वैष्णवजन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे….. सहित अन्य भजनों और रामधुन का गायन किया। इसके पश्चात दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। संचालन डॉ देवीलाल गर्ग ने किया।
जिले भर में हुए आयोजन
शहीद दिवस के अवसर पर जिले भर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम हुए। सभी उपखण्ड व तहसील मुख्यालयों, विद्यालयों में महात्मा गांधी को नमन किया। रामधुन व बापू के प्रिय भजनों का गायन व श्रवण किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
कुष्ठ निवारण की शपथ, जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी
कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने सभी कार्मिकों को उदयपुर जिले को स्पर्श कुष्ठ रोग मुक्त कराने तथा कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किए जाने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण अभियान जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ रागिनी ने कुष्ठ रोग निवारण गतिविधियों की जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं एकलव्य मॉडल स्कूल निष्पादन समिति की बैठक
प्रगतिरत कार्यों की ली जानकारी, लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश

उदयपुर, 30 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग अंतर्गत जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा एकलव्य मॉडल विद्यालय निष्पादन समिति की बैठकें गुरूवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में टीएडी उपायुक्त श्रीमती रागिनी डामोर ने बिंदुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ वन्यजीव एवं डीएफओ उत्तर से एफआरए पट्टों के संबंध में चर्चा करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्णय लिया गया। विभिन्न कार्यकारी एजेंसी पीडब्लूडी, पीएचडी, मार्केटिंग बोर्ड, स्वच्छ परियोजना द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न मरम्मत कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग के तहत जनजाति विभाग से संबंधित संचालित सोलर पंप, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना एवं संकर बीजों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर निर्देशित किया। मां बाड़ी केंद्रों व आवासीय विद्यालयों के समस्त बच्चों के अपार आईडी जेनरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा छात्रावासों/विद्यालयों एवं माँ-बाडी केन्द्रों पर लाईट कनेक्शन एवं पेयजल व्यवस्था, माँ-बाडी केन्द्रों का समसा से प्राप्त अनुदान राशि के सम्बन्ध में पोर्टल पर न्यू यू-डाईस फिडिंग प्रक्रिया, जनजातिय कृषकों को उन्नत किस्म के निशुल्क हाईब्रिड सब्जी मिनिकेट वितरण, रबी फसल 2024-25 की प्रगति, प्रधांनमत्री किसान उर्जा सुरक्षा एव उत्थान महाअभियान पी एम कुसुम की प्रगति, राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावास डैया व अग्गड के निर्माण कार्य की प्रगति, रावछ छात्रावास के वृहद् मरम्मत कार्य, बालिका छात्रावास कुराबड़ की चारदीवारी निर्माण,  13 आश्रम छात्रावासों में डोरमेट्री निर्माण कार्यों की प्रगति आदि पर भी चर्चा की गई।
एकलव्य मॉडल राजकीय आवासीय विद्यालयों के प्रभावी संचालन, पर्यवेक्षण पर भी हुई चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा, पशुपालन उपनिदेशक डॉ कमलेश रजवानिया, उद्यान विभाग से डॉ जेपी अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टीएडी डॉ अमृता दाधीच सहित विभागीय अधिकारी, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान ने दी गांधीजी को श्रद्धांजलि
उदयपुर, 30 जनवरी। राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने गांधीजी के आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। गांधीजी ने गरीब की गाय बकरी की उपयोगिता को दृष्टिगत करते हुए बकरी पालन से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. पदमा मील ने कहा कि गांधीजी सारा जीवन सादगी एवं उच्च विचार से परिपूर्ण रहा, उनके द्वारा दी गई नैतिकता एवं अहिंसा की शिक्षा का महत्व पूरा विश्व आज भी मानता है। डॉ. ओमप्रकाश साहू एवं पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखें।

पंचायतीराज उपचुनाव
सायरा में वार्ड 13 के पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 14 को
नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
17 को होगा उपप्रधान का निर्वाचन

उदयपुर, 30 जनवरी। पंचायत राज उपचुनाव- 2025 के तहत पंचायत समिति सायरा में उपप्रधान, वार्ड 13 के पंचायत समिति सदस्य तथा ग्राम पंचायत ब्राह्मणों का कलवाना में वार्ड 2 के पंच तथा उप सरपंच के निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)ने बताया कि पंचायत समिति सायरा के वार्ड 13 के पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। मतदान 14 फरवरी को तथा मतगणना 15 फरवरी को होगी। उप प्रधान का चुनाव 17 फरवरी को होगा।
इसी प्रकार ब्राह्मणों का कलवाना के वार्ड 2 में वार्डपंच के निर्वाचन के लिए नामांकन 5 फरवरी को होगा। मतदान 14 फरवरी को होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चाम मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 15 फरवरी को होगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!