खेरवाड़ा, पंचाल समाज चौखला खड़क का प्रथम संस्कार शिविर ब्राह्मण समाज नोहरा खेरवाडा में मगनलाल पंचाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | मुख्य अतिथि व संस्कार पर्यवेक्षक सूरजमल पंचाल गामड़ी, विशिष्ट अतिथि – शंकरलाल, चौखला अध्यक्ष धनजीभाई, संस्कार शिविर प्रभारी अर्जुन लाल, सहप्रभारी चुनीलाल, धुलाराम, सुशीलादेवी और विश्वकर्मा पंचाल समाज खेरवाड़ा अध्यक्ष हीरालाल, पंचाल समाज खेरवाड़ा अध्यक्ष महेन्द्र,खड़क चोखला उपाध्यक्ष सुरेश, शिक्षा प्रकोष्ठ चंपालाल, कोषाध्यक्ष अमृत लाल, त्रिपुरा सुन्दरी ट्रस्ट मंडल के सदस्य पोपटलाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दीप प्रज्जवलन और प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत उद्बोधन चोखला अध्यक्ष धनजी भाई ने किया। मुख्यवक्ता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक सूरजमल गामड़ी द्वारा संस्कार शिविर के विस्तृत बिंदुओ के अनुसार शिविर में उपस्थित समाजबंधुओं को जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य व शिविर की रूपरेखा बताई गई । अर्जुंन लाल द्वारा संस्कार के बारे में बताया गया। शंकरलाल और चुनीलाल द्वारा अनुशासन ,आहार ,गुरुध्यान, पुरुषार्थ ,नशामुक्ति और अध्यात्म को दैनिक जीवन में अनुसरण करने के बारे में बताया गया। चंपालाल ने संस्कार शिविर में बच्चो, युवा और मातृशक्ति को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया।शिविर अध्यक्ष ने समाज सुधार में संस्कार शिविर का महत्व बताया । कार्यक्रम का संचालन रिद्धि ने किया और आभार शंकरलाल पंचाल ने व्यक्त किया।
पंचाल समाज चौखला खड़क का प्रथम संस्कार शिविर का आयोजन
