“हर घर तिरंगा अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित”

 चित्तौड़गढ़. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा बिरला शिक्षा केंद्र, चित्तौड़गढ़ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी हेमंत मेहता ने बताया कि यह अभियान आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत शुरू किया गया है।

विद्यालय की प्राचार्या रेखा यादव ने बताया कि इस योजना में पचास कला विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशल से चित्र बनाए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

उपप्रधनाचार्य वेनिस बेंजामिन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव व देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक डॉ. मुकेश शर्मा ने किया, जबकि शिक्षण निर्देशक संजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!