स्कूली बच्चों को पद्मिनी ने बांटे स्वेटर

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल के पद्मिनी केंद्र की वीरा प्रमिला कोठारी एवं वीरा सारिका काबरा द्वारा नगर के जनता मैदान स्थिात राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में सर्दी से बचाव के लिए सवा सौ बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
केन्द्र की चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल चित्तौडग़ढ़ की जॉन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढ़ेलावत की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात वीरा टीना नाहर द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के लिए बहुत ही सुंदर कविता सुनाई गई। वीरा गीतू खेरोदिया ने संस्था के सेवा कार्यो से अवगत कराया।
इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य नीतू गुप्ता ने पद्मिनी केन्द्र के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कायत्र्नक्रम में वीरा केन्द्र की अनिता सोनी, ममता काला, सीमा पारख, अल्पना चपलोत, कल्पना सिंघवी, चांदनी मोदी, कल्पना चपलोत,स्कूल की प्राचार्य उषा नलवाया एवं सहित विद्यालय के स्टाफकर्मी मौजूद रहै।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!