गांव, गरीब व किसान का सर्वांगीण उत्थान एवं विकास मुख्य लक्ष्य : खराड़ी 

   (प्रतीक जैन)
              खेरवाड़ा, राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य गांव, गरीब व किसान का सर्वांगीण उत्थान एवं विकास करना है तथा इस हेतु सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। खराडी खेरवाड़ा तहसील की खानमीन पंचायत में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पलात फला से बलेवडी तक की संपर्क सड़क के कार्य का शिलान्यास कर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। खराड़ी ने कहा कि अभी कुछ समय से जनजाति क्षेत्र में एक नया दल भी आया है, जो जनता को गुमराह कर समाज में आपसी भाईचारा व सोहार्द को समाप्त कर अराजकता का वातावरण पैदा कर रहा है उससे भी जनता को जागरूक व सावधान रहने की आवश्यकता है।
   शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, भाजपा नेता पारस जैन, जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शंकर खराड़ी व मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता थे। समारोह में विकास अधिकारी मदन लोहार,पूर्व जिला परिषद सदस्य हरिराम मीणा, शिक्षाविद मन्नालाल पलात, लक्ष्मण लाल पसात, उदय लाल पसात, दशरथ पसात, कालू लाल पलात, वार्ड पंच कन्हैया लाल डामोर ,हरीश डामोर, युवा नेता विपुल डामोर एवं जितेंद्र फेरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन सुरेश पलात ने किया तथा आभार अरविंद भणात ने ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!