उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के युवाओं की कला और भावनाओं को मंच देने के लिए ‘ओपन माइक जज़्बात’ का अगला कार्यक्रम “जज़्बात 2.O” 26 अक्टूबर को रखा गया है।
यह कार्यक्रम बीसीआई युवा, द सोलफुल टेल्स और उदयपुर गज़ेट्स की ओर से अशोका पैलेस के मधुश्री सभागार में शाम 4 बजे से होगा।
इस ओपन माइक में शहर और आस-पास के शहरों से आने वाले युवा अपनी कविताएँ, कहानियाँ, गाने और नज़्में पेश करेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह मंच हर उस व्यक्ति के लिए है जो अपनी बातें, एहसास और रचनाएँ लोगों तक पहुँचाना चाहता है। इस बार कार्यक्रम में खास मेहमान के तौर पर जानी-मानी कलाकार किंजल तिवारी और किरण जोशी भी रहेंगी, जो अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से माहौल को खास बना देंगी।
बीसीआई युवा और द सोलफुल टेल्स के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम युवाओं को न सिर्फ बोलने और अपनी कला दिखाने का मौका देते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
विपुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं के साथ कॉलेज के छात्र, कवि, गायक और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में जुड़ेंगे। प्रवेश सभी के लिए खुला रहेगा और जो चाहे मंच पर अपनी प्रस्तुति दे सकता है।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि ‘ओपन माइक जज़्बात 2.O’ अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उदयपुर के युवाओं का एक जुड़ाव बन गया है, जहाँ हर किसी की अपनी आवाज़ और कहानी होती है।
