जीतो उदयपुर चैप्टर का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं जीतो उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

सेवा, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण में जीतो की अग्रणी भूमिका, जीतो उत्सव सम्पन्न
उदयपुर, 30 जुलाई। इंटरनेशनल सामाजिक संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर की ओर से एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं जीतो उत्सव द जीतो बोन्ड कार्यक्रम उदयसागर स्थित निजी रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष यशवंत आंचलिया व मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि जीतो उत्सव – द जीतो बोन्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वंडर सीमेंट डायरेक्टर परमानन्द पाटीदार, समाजसेवी निर्मल कुमार जैन थे। जीतो एपेक्स सचिव महावीर चपलोत ने बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) न केवल समाज के व्यापारिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है बल्कि सेवा, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।  इस वर्ष के उत्सव की थीम द जीतो बॉन्ड रही, जो सदस्यों के बीच सहयोग, संवाद और आत्मीयता को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित थी। नेटवर्किंग सत्रों और समूहगत गतिविधियों ने इस उद्देश्य को प्रभावी रूप से साकार किया। हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस उत्सव में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही और कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश दिया।
मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि जीतों के विभन्न प्रकल्पों के माध्यम से उदयपुर और मेवाड़ क्षेत्र में बिराजित साधु-साध्वियों के चिकित्सा सुविधा के लिए श्रमण आरोग्यम कार्ड, जीती एज्यूकेशन असिस्टेन्स कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण, व्यापारियों के बिजनेस ग्रोथ अवसर हेतु हर माह बिजनेस नेटवर्किंग मीट का आयोजन, महिला आत्मनिर्भरता केरियर गाइडेन्स इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक श्याम नागौरी, सुधीर चित्तौड़ा, यशवन्त कोठारी, अनिल हाथी रहे। आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक जीतो सदस्यों ने आपस में एक-दूजे से संवाद किया। कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत-संगीत, प्रेरणात्मक विचार शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में मनोरंजन और सामाजिक संदेश दोनों का समावेश किया। कार्यक्रम में अलग-अगल विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें विजेता सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत चेयरमेन यशवंत आचलिया ने किया। मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने पिछले वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जीतो उदयपुर सलाहकार नरेन्द्र सिंघवी, वाइस चेयरमैन श्याम नागौरी, नितुल चण्डालिया, सचिव भूपेंद्र चोरडिया, अरुण माण्डोत, सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारिणी सदस्य आलोक पगारिया, दिनेश सिंघवी,  योगेश पिछोलिया, राजेश खमेसरा, मनीष कटारिया, तुषार मेहता, अनिल हाथी, यशवंत कोठारी, लेडीज विंग अध्यक्षा अंजलि सुराणा, सचिव ऋतु मारु, यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी, सचिव विनय कोठारी आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!