80 कार्टन शराब से भरी पिकअप सहित एक गिरफ्तार

उदयपुर, 27 नवंबर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खैरवाड़ा थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब और वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार 27 नवंबर को थानाधिकारी खैरवाड़ा दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने नेशनल हाईवे-48 स्थित टोल नाका खांडीओबरी पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर उदयपुर से खैरवाड़ा की ओर आ रही सफेद रंग की पिकअप (आरजे 14 जीटी 9445) को रोका गया।

पिकअप में ऊपर गाजर से भरी थैलियां रखी थीं, जबकि नीचे विभिन्न ब्रांड की कुल 80 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। चालक से लाइसेंस व दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपना नाम राजवीर गुर्जर (30), निवासी पुरणनगर, कोटपुतली, जिला जयपुर बताया।

पुलिस ने मौके से शराब और पिकअप को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!