गृह रक्षा स्थापना दिवस के तहत होमगार्ड जवानों ने खेल भावना के साथ जमकर दिखाया दम

उदयपुर, 3 दिसम्बर। आगामी 6 दिसम्बर को मनाए जाने वाले गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें होमगार्ड जवानों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया।
यह प्रतियोगिता समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन और कमांडर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। मैदान में दो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां खिलाड़ियों ने न केवल अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि टीम भावना, अनुशासन और फिटनेस का शानदार उदाहरण भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का संचालन प्लाटून कमांडर मंगलाराम के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवानों ने पूरे जोश और एकजुटता के साथ मैच खेला। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन न केवल जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह आपसी तालमेल और मनोबल को भी मजबूत करते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!