उदयपुर में 26 जुलाई को होगी बिजनेस सर्कल इंडिया चार्टर और युवा की आधिकारिक बैठक 

उदयपुर, 23 जुलाई। भारत के तेज़ी से उभरते हुए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) की चार्टर एवं बीसीआई युवा की मीटिंग आगामी 26 जुलाई को उदयपुर के रेडिसन ग्रीन होटल में शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बीसीआई चार्टर के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य उदयपुर और आसपास के व्यापारियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे एक-दूसरे से जुड़ सकें, अपने अनुभवों को साझा कर सकें और साथ मिलकर व्यावसायिक प्रगति कर सकें। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बीसीआई का लक्ष्य केवल मुनाफे तक सीमित नहीं है, बल्कि आपसी भरोसे, विचारों के आदान-प्रदान और सामूहिक सहयोग पर आधारित एक मज़बूत व्यावसायिक समुदाय का निर्माण करना है।
बिजनेस सर्कल इंडिया युवा (बीसीआई युवा) की भी आधिकारिक मीटिंग रेडिसन ग्रीन होटल में शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी।
बीसीआई युवा के अध्यक्ष दिग्विजय रजक ने बताया कि बैठक में युवाओं को व्यावसायिक नेटवर्किंग और अन्य बिजनेस कौशल सीखने का मौका मिलेगा। जिससे अनुभवी और युवा उद्यमी एक साथ आकर भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श कर सकेंगे।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया का भारत के अन्य शहरों में निरंतर विस्तार हो रहा है। बीसीआई से हर क्षेत्र के व्यापारी और प्रोफेशनल्स जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में संगठन देश के टॉप बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप शामिल होगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!