उदयपुर। नर्सेज का राज्य स्तरीय स्नेह मिलन समारोह चुतर बाग में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
आयोजन कर्ता गुलाम नबी ,भोमसिंह मीणा ने बताया कि 2016 बेच के नर्सिंग आंफिसर का राज्यस्तरीय क्रार्यक्रम रखा गया था। जिसमे बड़ी संख्या में राजस्थान के हर जिलों के नर्सेज ने भाग लिया । समिति प्रेम अहारी व योगेश उपाध्याय ने बताया की मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी,जीवनदान चारण,आर एन टी मेडिकल कॉलेज के सभी नर्सिंग अधीक्षक ने अपने अपने विचार रख कर स्नेह मिलन कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा,नरेश पूर्बिया,खुशराज चौहान,बाड़मेर हनुमान बिश्नोई, जालोर से पुमाराम,कोटा से दीपक शर्मा,पाली से गजेंद्र् सिंह,चित्तौड़ से कुलदीप जाट,बांसवाड़ा से मदन निनामा,राजसमंद से मुकेश आमेटाऔर इंद्रजीत,डूंगरपुर से राकेश यादव,रितेश परमार,जोधपुर से भवर बिश्नोई,सिरोही से जीवनदान चारण,प्रतापगढ़ से बसन्त बामनिया,टोंक से खेमराज सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्षों ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम की व्यवस्था आयोजन समिति के हितेश लबाना,गुलाम नबी,हंसराज मीणा,प्रेम अहारी,योगेश उपाध्याय,भोमसिंह मीणा,जितेंद्र सालवी,देवी लाल मनात,शाहीन बानू,शीतल भनात,चंदा गहलोत एव समस्त 2016 बेच के नर्सेज ने सम्भाल रखीं थीं। सभी अतिथियों व जिलाध्यक्षों को उपरणा ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।