उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा ने किया निरीक्षण

आवासीय विद्यालय, स्कूल, मां-बांड़ी का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद कर खाद्यान्न, प्रसाधन व परीक्षा संबंधित जानकारी ली
डूंगरपुर, 22 फरवरी/उपखण्ड अधिकारी डंूगरपुर प्रवीण कुमार मीणा ने बुधवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, राउमावि छेला खेरवाड़ा, आंगनवाड़ी केन्द्र निचला फला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्रों से संवाद किया एवं अध्ययन आदि की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को दिये जाने वाले पोषाहार के बारे में जानकारी लेते हुए खाद्यान्न सामग्री को देखा, जिसमें घी, तेल, आटा, पोहा के भाव एवं पेकिंग तिथि को देखा। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने राउमावि छेला खेरवाड़ा एवं राउप्रावि हमातफला  में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना अन्तर्गत दिये जाने वाले दूध की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत पोशाक वितरण की जानकारी ली।
उपखण्ड अधिकारी मीणा ने मां-बाड़ी केन्द्र निरीक्षण किया, जिसमेें पोषाहार बनाने वाली कुक-कम-हेल्पर के मानदेय के बारे में जानकारी लेते हुए छात्रों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी की। उन्होंने मां-बांड़ी के अध्यापकों को केन्द्र के बाहर नाम अंकित करवाने के निर्देश दिये है। छेला खेरवाड़ा के प्रधानाचार्य से छात्रों के अध्ययन के बारे में जानकारी लेते हुए बोर्ड परीक्षा उन्नयन को लेकर जानकारी ली एवं छात्राओं से संवाद किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!