श्री साधुमार्गी शान्त-क्रान्ति जैन युवा संघ की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन

दीपेश अध्यक्ष, बोलिया मंत्री मनोनीत
उदयपुर, 28 मार्च। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के तत्वावधान में श्री साधुमार्गी शान्त-क्रान्ति जैन युवा संघ की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। नव मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने बताया कि युवा संघ की नव मनोनीत कार्यकारिणी में दीपेश बोकड़िया अध्यक्ष, मंत्री अंकित बोलिया, उपाध्यक्ष मयंक वर्डिया, राजेश सिंघवी, कोषाध्यक्ष गौरव नागौरी, सहमंत्री निखिल वया, सुधीर गड़ोलिया, संगठन मंत्री कपिल खोखावत, अमन तलेसरा, प्रचार-प्रसार मंत्री शुभम मूणेत, अनीश अलावत, स्वागत मंत्री पंकज कंठालिया, अचल कोठारी, सूचना मंत्री अक्षय गादिया, साहिल नागौरी, भोजन सेवा प्रभारी राजकुमार जारोली, विहार सेवा प्रभारी गुंजन बोहरा, सोशल मीडिया प्रभारी हितेष बड़ाला को मनोनीत किया गया, जबकि अंकित वर्डिया, गौरव बोहरा, दिव्यांश मोगरा, माधव पारख, प्रदीप संचेती, जितेन्द्र बिकानेरिया, पियुष सिसोदिया, अंकुर वर्डिया, प्रवीण पोरवाल, रौनक कोठारी, शुभम मोदी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। मेहता ने बताया कि युवा संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को केशवनगर स्थित नवकार भवन में आयोजित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!