श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति, से. नं. 3 ने मनाई सामुहिक होली

उदयपुर, हिरण मंगरी, से.नं. 3 ने समभाव समरस के साथ अपने चिर परिचित संगठनात्मक भावना को चरितार्थ करते हुए श्रीसंघ के नेतृत्व में सामुहिक होली का आयोजन किया गया.

श्रीसंघ के अध्यक्ष आनंदी लाल बम्बोरिया ने बताया कि समाज के सदस्यगण निश्चित समय प्रातः 9.00 बजे महावीर भवन के बाहर एकत्रित होकर सामुहिक होली खेलने के पश्चात वहा से से.नं.3 के जिन सदस्य परिवार में इस वर्ष अपने परिजनों का स्वर्गवास हो गया ओर उनके शोक की होली है वहा पर सभी समाजजन गये। श्रीसंघ के सचिव संजय अलावत ने बताया कि आज समाज के वरिष्ठजन एवं युवा के साथ से.नं. 3 में संचालित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही जिसमें सोहन लाल भानावत, दिल खुश सेठ, हेमन्त पामेचा, तेज सिंह छाजेड, शान्ति लाल लोढा, रोशन लाल कोठारी, राजेश भानावत, महेन्द्र डागा, रोशन लाल लोढा, महेन्द्र कोठारी, विनोद कदमालिया, मदन सियाल, लक्ष्मी लाल बम्बोरिया,अनिल डागलिया, सुनिल मेहता, प्रकाश कोठारी, भगवती कोठारी, राजेन्द्र नन्दावत, नवरत्न भडकतिया, पुखराज धींग, ज्ञान सिहं पोरवाल, अशोक पोखरना, अनिल धींग, रमेश धींग, श्याम सुंदर धुप्पिया, कुलदीप चोर्डिया, करण कोठारी, धनराज कदमालिया, बाबु लाल मल्लारा, रमेश चोधरी, कन्हैया लाल सिंघवी, विमल कटारिया, गजेंद्र ओस्तवाल, कमलेश चौधरी, धनरूप मल बम्बोरिया, रमेश बया, जोहरी सा. आदि 100 से अधिक समाजजन उपस्थिति रहे। श्रीसंघ के धर्म प्रचार मंत्री विनोद कदमालिया ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया कि आप सभी ने एक साथ पधार कर श्रीसंघ के साथ इस सामुहिक कार्यक्रम में अपनी भागिदारी निभाई, साथ ही कहा कि आप सभी का समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निरन्तर सहयोग हमे मिल रहा है ओर आगे आयोजित कार्यक्रम में भी आपसे पुर्ण सहयोग की आशा रखते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!