श्री महावीर मित्र मंडल, से.नं. 3, पारिवारिक स्नेह मिलन का आयोजन सम्पन

उदयपुर। श्री महावीर मित्र मंडल के 157 परिवार सदस्यों का पारिवारिक स्नेह मिलन का आयोजन बड़ी रोड स्थित रसम रिसॉर्ट में आयोजित किया गया, सचिव संजय अलावत ने बताया कि प्रात 10.30 बजे से ही कार्यक्रम का प्रारंभ हो गया जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के अलग अलग गेम्स रखे गये जिसमें सभी उम्र के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरण किये गये, बाद में सास्कृतिक कार्यक्रम एवं  मित्र मंडल द्वारा समय समय पर आयोजित सामाजिक, धार्मिक एवं सेवा कार्य हेतु प्रदान किये गए अर्थ सहयोग के 19 अर्थ सहयोगीयो को भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया गया, साथ ही वर्तमान समय में श्री महावीर मित्र मंडल के करिब 30 नविन सदस्यों का उपरना ओढा कर  स्वागत किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव संजय अलावत ने करते हुए मित्र मंडल के बारे में स्थापना से लेकर अभी तक के सफर के बारे में जानकारी दी, अध्यक्ष आनंदी लाल जैन (बम्बोरिया) ने सभी शत प्रतिशत सदस्य परिवार की उपस्थिति होना महावीर मित्र मंडल की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए सभी के सहयोग से इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यगण, कार्यकारिणी एवं कार्यक्रता का आभार प्रकट किया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!