तंबोला क्लब का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित
उदयपुर। शहर के पहले तंबोला ग्रुप ने नव वर्ष का स्वागत जोर शोर से किया।
उदयपुर तंबोला क्लब की संस्थापक तारीका भानुप्रताप ने बताया कि शोभागपुरा स्थित मधुश्री अशोका पैलेस में लाल ड्रेस कोड के साथ सभी मेंबर्स ने भाग लिया,जिसमें कई आकर्षक खेल खेले गए व बेस्ट ड्रेस कोड के लिए विशेष उपहार भी दिए गए। आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई इनाम जीते साथ ही आकर्षक गीत व नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डी प्लस शानदार की श्रीमती रुखसाना साबुनवाला उपस्थित रही, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन रचना करणपुरिया, अनीता नहर, मंजू सरूप्रिया, शालिनी जवारिया ने किया।
महिलाओं की खुशी का नया नुस्खा उदयपुर तंबोला ग्रुप
