बीसीआई एजुकेशन की नई कार्यकारिणी घोषित, सीए राहुल बडाला चीफ एडवाइजर, अलका शर्मा बनीं अध्यक्ष

उदयपुर। बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) के बीसीआई एजुकेशन की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

बीसीआई के संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और थॉट लीडरशिप को संगठित मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीसीआई एजुकेशन के   सीए राहुल बडाला को बीसीआई एजुकेशन का चीफ एडवाइजर बनाया गया है।  साथ ही नई कार्यकारिणी में अलका शर्मा को प्रेसिडेंट, पूनम राठौर को सेक्रेटरी और प्रियेश जैन को ट्रेज़रर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कमलेश आहूजा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तथा प्राची मेहता को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में दायित्व दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शलाका पाटिल वैष्णव को जॉइंट सेक्रेटरी, प्रह्लाद सिंह को स्पोक्सपर्सन और संगीता शर्मा को स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट एंड थॉट लीडरशिप लीड की महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। बीसीआई के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ़ शेख ने कहा कि बीसीआई एजुकेशन केवल एक संगठनात्मक इकाई नहीं है, बल्कि यह भविष्य की सोच, ज्ञान और समाजोपयोगी नेतृत्व को तैयार करने वाला मंच बनेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी बीसीआई की वैश्विक सोच के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में ठोस और दूरगामी कार्य करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!