नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने मनाली ट्रिप में उठाया शैक्षिक परिभ्रमण का आनंद

उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल की ओर से विद्यालय छात्रों को शैक्षिक परिभ्रमण पर ले गये कुल्लू मनाली ट्रिप का पूरा आनन्द लिया। इस परिभ्रमण में लगभग 35 छात्रों ने भाग लिया। सभी बच्चे खजुराहो एक्सप्रेस  द्वारा जयपुर रवाना हुए और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से चंडीगढ़ प्रस्थान किया। सभी बच्चे इस शैक्षिक यात्रा को लेकर बड़े ही उत्साहित थे।
चंडीगढ़ से मनाली तक का सफर वातानुकूलित बस द्वारा तय किया गया। सभी मनाली पहुंचे और विश्राम किया ताकि अगले दिन तरोताजा होकर भ्रमण कर सके। अगले दिन बच्चों ने जिपलाइन , ट्रैकिंग, डी जे पार्टी अनेक गतिविधियों का आनंद उठाया । इसके अतिरिक्त बच्चों ने हिडिंबा टेंपल ,वॉटरफॉल,माल रोड,रोहतांग पास, अटल टनल आदि कई स्थानों पर भ्रमण किया जो रोमांचित कर देने वाला था। सभी बच्चों के चेहरे पर एक उन्मुक्त मुस्कान थी जो बता रही थी कि इन प्राकृतिक नजारों ने उनके मन को छू लिया है। इसके अतिरिक्त बच्चों ने कुल्लू माता मंदिर और हिडिंबा मंदिर जैसे भव्य मंदिरों में दर्शन का लाभ भी उठाया। इस प्रकार यह पूरी यात्रा बच्चों के लिए सीखने का अवसर देने वाली सफल शैक्षिक यात्रा रही। अंत में मनाली से चंडीगढ़ तथा चंडीगढ़ से अजमेर होते हुएयह शैक्षिक परिभ्रमण दल अपनी यात्रा पूरी करके सुखद अनुभव के साथ पुनः सकुशल उदयपुर पहुंचा।
स्कूल के चैयरमेन डॉ महेंद्र सोजतिया ने सभी बच्चों को सफल शैक्षिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और बताया कि स्कूल ट्रिप बच्चों के लिए एक मूल्यवान अनुभव है जो उनके शैक्षणिक और सामाजिक विकास में योगदान करती है। इसके अतिरिक्त बच्चे अपने देश की संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों तथा प्राकृतिक सुंदरता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और नए अनुभव से सीखते हैं।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने भी इस यात्रा से लौटने वाले पूरे शैक्षिक दल का अभिनंदन किया और बच्चों को संबोधित कर कहा कि स्कूल द्रिप बच्चों को नई चीजों को आजमाने का अवसर प्रदान करती है जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इसके इसके अलावा समूह में अपने साथियों व शिक्षक गणों के साथ रहने से उनमें अनुशासन एवं सामाजिक कौशल का विकास होता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!